बस की टक्कर से स्कूटर सवार पिता-पुत्र और पुत्री की मौत
indore, Scooter-riding, father-son and daughter ,died in bus collision

इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में सुपर कारिडोर पर दिलीप नगर के पास मंगलवार को किड्स कॉलेज की बस ने स्कूटर सवार पिता-पुत्र व पुत्री को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बेकाबू बस स्कूटर सवारों को 20 फीट दूर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे स्कूटर सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार 10 बच्चे भी घायल हुए हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।

 

एसीपी सौम्या जैन ने बताया कि मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे किड्स कॉलेज(स्कूल) की बस धरनादा से बच्चों को लेकर एरोड्रम की तरफ आ रही थी। मोड़ पर चालक बस की गति पर नियंत्रण नहीं कर पाया और बिजासन रोड़ की ओर से आ रहे स्कूटर चालक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस उन्हें घसीटते हुए ले गई। हादसे में स्कूटर चालक लक्ष्मण रामेश्वर साहू निवासी धन्नड़ (पीथमपुर) के साथ उनकी बेटी काजल और बेटे विपन साहू की मौत हो गई।

 

उन्होंने बताया कि लक्ष्मण पीथमपुर की एक फैक्टरी में मशीन आपरेटर की नौकरी करता था। काजल 12वीं और विपिन 11वीं की पढ़ाई कर रहा था। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। गांधीनगर थाना पुलिस ने बस को जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 

बताया गया है कि जिस बस से हादसा हुआ उसमें करीब 35 बच्चे सवार थे। कई बच्चे आपस में टकरा कर घायल हो गए तो कुछ सीट से टकराने से चोटिल हुए थे, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को घटना की जानकारी नहीं दी। इंटरनेट मीडिया पर फोटो व वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने स्कूल संपर्क किया तो प्रबंधन ने घटना से स्पष्ट इन्कार कर दिया। घायल छात्र राघव त्रिवेदी के मामा सुमित तिवारी ने बताया कि चालक बच्चों को स्टाप पर छोड़ गए थे। राघव ने तो कॉल कर मां पूजा और पिता प्रशांत को घटना बताई। स्कूल प्रबंधन ने उपचार नहीं करवाया। स्वजन ही उसे निजी अस्पताल ले गए।

Dakhal News 29 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.