जनसुनवाई में पहुंचा अर्धनग्न बुजुर्ग
maihar, half naked old man ,public hearing

जनसुनवाई में एक ऐसा फरियादी कलेक्ट्रेट पहुंचा जिसके आने की खबर सुनते ही कलेक्टर अपनी कुर्सी से उठा गई   .... ये फरियादी 85 वर्षीय बुजुर्ग अर्धनग्न अवस्था में यूरिन की थैली लेकर अस्पताल से सीधे पडोसी पर प्रताड़ित करने की शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंच गए थे  ....

 

अर्धनग्न अवस्था में पहुंचे वृद्ध को देख कलेक्टर का दिल पसीज गया....  बुजुर्ग को कुर्सी पर बैठायापानी पिलायाफरियादी के लिए खुद कपड़े मंगवाएफिरयादी की हालत देख तत्काल वृद्ध व्यक्ति को अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने नए कपड़े पहना कर समस्या सुनी और जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया  ....  

   मध्य प्रदेश के मैहर जिले में 85 वर्षीय बुजुर्ग पुलिस के रवैये से परेशान होकर मंगलवार को अर्धनग्न अवस्था में कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में पहुंचा गए   ....  जनसुनवाई में बुजुर्ग ने अपनी समस्या को लेकर न्याय की गुहार लगाई है ....  बुजुर्ग की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने तत्काल कलेक्टर द्वार मंगवाया नया कुर्ता-पायजामा सुंदर लाल को पहनाया  ....   और उनकी शिकायत को कलेक्टर रानी बाटड ने गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया  .... यह सब देखकर बुजुर्ग सुंदर लाल काफी खुश भी नजर आया है  .... इतना ही नहीं उनकी समस्या के समाधान का आश्वासान देते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक विदा भी किया गया  ....

 

Dakhal News 26 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.