
Dakhal News

|
मां पीतांबरा दिव्य रथ यात्रा के लिए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का व्यापारियों ने सम्मान किया इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा की सभी व्यापारी पूरे दिल से भय मुक्त होकर व्यापार करें शिवराज सिंह की सरकार में उन्होंने प्रदेश से पूर्णता गुंडाराज समाप्त कर दिया है जो भी सर उठाएगा वह बच नहीं पाएगागृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दो दिवसीय दतिया प्रवास पर पहुंचे प्रवास के दौरान के दौरान उन्होंने चौपाल लगाकर आम जनों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को तत्काल ही निराकरण के निर्देश जारी किए इस मौके पर नरोत्तम मिश्रा का व्यापारियों ने सम्मान किया आयोजन में नरोत्तम मिश्रा ने कहा 4 मई को मां पीतांबरा देवी प्रकट दिवस के अवसर परसाक्षात मां ने धर्म की दिव्य वर्षा की इस आयोजन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भरपूर धर्म का आनंद लिया यह प्रदेश में यह पहली रथ यात्रा थी जहां होटल प्रवास, खानपान सब मुफ्त था यह सब दतिया वासियों ने अपनी श्रद्धा से किया था अब दतिया दिल वालों की हैनरोत्तम मिश्रा ने व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि वह पूरे दिल से व्यापार करें सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पूर्णता गुंडाराज समाप्त कर दिया गया है जो भी सर उठाएगा वह बच नहीं पाएगा उसको सलाखों के अंदर जाना ही पड़ेगा इस मौके पर दतिया के समस्त व्यापारियों ने मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के सम्मान में प्रीतिभोज दिया और उनका सम्मान किया
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |