Dakhal News
21 November 2024सीएम धामी का सपना पूरे वर्ष चले मेला
मुख्यमंत्री धामी के विधानसभा क्षेत्र में स्थित मां पूर्णागिरि धाम में लगे मेले का समापन हो गया इस दौरान मेले की समाप्ति पर मुख्यमंत्री धामी ने मेले को अगले वर्ष से साल भर चलने की इच्छा जताई मुख्यमंत्री धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत में मां पूर्णागिरि धाम में लगे मेले का समापन हो गया पूर्णागिरि मेले के समापन समारोह में चंपावत के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे साथ ही क्षेत्र के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पूर्णागिरी मंदिर समिति के लोग भी शामिल रहे इस अवसर पर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष पूर्णागिरि 2023 मेले का समापन हो गया है जिसमें लगभग 35 लाख से ज्यादा भक्तों ने मां पूर्णागिरि के दर्शन किए इस दौरान मेला समिति एवं स्थानीय प्रशासन ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इच्छा है कि.. ये मेला पूरे वर्ष सुचारु रुप से चले.. जिसको पूरा करने के लिए मां पूर्णागिरि धाम में मुख्यमंत्री की तरफ से कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है अगले वर्ष के मेले तक सभी विकास योजनाएं पूरी हो जाने पर ये मेला पूरे वर्ष भर चल सकेगा।
Dakhal News
16 June 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|