
Dakhal News

किसानों की जमीन कंपनी ने हड़पी
कटनी में वेल्सपन प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी ने किसानों के साथ धोखाधड़ी की है किसानों ने इस बात की शिकायत कलेक्टर से की है किसानों का कहना है उन से जमीन लेकर 2000 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने और किसानों के परिवारों को नौकरी एवं घर देने का वादा किया गया था लेकिन कंपनी ने अपना वादा पूरा नहीं नहीं करके किसानो के साथ धोखाधड़ी की हैं कटनी में धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है जिसमें वेल्सपन प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी ने डोकरिया बुजबुजा गाँव के किसानों से पहले 1400 एकड़ जमीन,2000 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने और किसानों के परिवारों को नौकरी एवं घर देने का वादा करके ली जब किसानों ने जमीन कम्पनी को दे दी तो कम्पनी ने उस जमीन को बिना किसानो की सहमति के अडानी ग्रुप्स को बेच दी किसानों को धोखाधड़ी का पता चला तो उन्होंने ने मंगलवार को कलेक्टर को शिकायती ज्ञापन सौंपा किसानो ने ज्ञापन में कहाँ की वेल्सपन प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी ने पहले जमीन ली और फिर उसे अडानी को बेच दिया,न हमें नौकरी दी न जमीन के पैसे और न ही उस जमीन पर कोई पॉवर प्लांट बना किसानों ने कलेक्टर से गुहार लगाई की या तो उस जमीन पर पॉवर प्लांट बने या फिर उनकी जमीन वापिस मिलें कलेक्टर ने इस मामलें पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |