Patrakar Priyanshi Chaturvedi
इंदौर । इंदौर नगर निगम के डंपर ने रविवार दाेपहर काे एक्टिवा सवार दंपती को रौंद दिया। जिससे दंपती एक्टिवा सहित डंपर के पहियों में फंस गए। दोनों के पैर पहियों के बीच में फंसे थे। ऐसे में अगर डम्पर को आगे-पीछे करते, तो उन्हें परेशानी हो सकती थी। इसके लिए जेसीबी की मदद ली गई। लोगों ने जैक मंगाकर डंपर को हल्का ऊंचा किया और दोनों को बाहर निकाला। उनकी हालत गंभीर बताई गई है।
दुर्घटना दोपहर में जिंसी चौराहा के पास हुई।घायल दंपती के नाम तेजस (31) और रीनल (30) हैं। प्रत्यक्षदर्शियाें के मुताबिक, डंपर का चालक काफी लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। हादसे के बाद वह डंपर छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलवाई, लेकिन डंपर को ऊंचा नहीं किया जा सका। इस पर लोगों ने आसपास से जैक सहित अन्य संसाधन जुटाए। फिर काफी मशक्कत के बाद डंपर को ऊंचा कर दोनों को बाहर निकाला गया। दोनों को एमवाय अस्पताल ले जाया गया। दोनों के ही पैर काफी जख्मी है। एमवाय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल रेफर किया गया है। लोगों का कहना है कि यहां ई-रिक्शा बेतरतीब तरीके से खड़े रहते हैं, जिससे ट्रैफिक बिगड़ता है और दुर्घटनाएं होती हैं। आज भी हादसा इन्हीं परिस्थितियों में हुई।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |