Dakhal News
21 November 2024राजधानी के अरेरा कॉलोनी में स्थित एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के आवास पर बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापामार कार्रवाई की। ईडी को चार्टर्ड अकाउंटेंट के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। ईडी की टीम बुधवार सुबह करीब 6 बजे ई-2/33, अरेरा कॉलोनी में स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन के आवास पर पहुंची। घर में प्रवेश करते ही ईडी के अफसरों ने बीसीपी जैन और उनके परिवार के सदस्यों के मोबाइल जब्त कर लिए। वह बीसीपी जैन एंड कंपनी के नाम से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फर्म चलाते हैं। जांच के दौरान अफसरों ने अकाउंट व ऑडिट संबंधी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं।
सीए के दो मंजिला मकान के बाहर केंद्रीय पुलिस बल तैनात है। किसी को भी अंदर या बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। इसके अलावा सीए के चार-पांच और ठिकानों पर ईडी की टीम पड़ताल कर रही है। एक कार शोरूम में भी ईडी की कार्रवाई चल रही है। सभी जगह मिलाकर ईडी के 15 से अधिक अधिकारी/कर्मचारी दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं। तलाशी अभियान देर रात तक चलने की उम्मीद है। News updating...
Dakhal News
6 November 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|