Dakhal News
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक महिला ने एक युवती पर चाकू से हमला कर मौत के घाट (Woman Murdered Husband Girlfriend) उतार दिया। इस दौरान बीच बचाव कर रही दूसरी महिला पर भी चाकू से ऐसा वार किया। दूसरी महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोपी महिला को शक था कि युवती का उसके पति के साथ अफेयर चल रहा है और वह पड़ोसी महिला के घर में पति से मिलने के लिए आई हुई थी। वारदात के बाद से आरोपी महिला फरार चल रही है।
महिला ने पति की प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र की प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाली शिखा मिश्रा को अपने पति बृजेश मिश्रा के अफेयर को लेकर काफी दिनों से आशंका थी। शिखा मिश्रा को पति और कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाली अनिका मिश्रा के बीच अफेयर का पता (Jabalpur Murder News) चलने के बाद वह उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिए पड़ोसी महिला सोनम रजक के घर पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक, अनिका मिश्रा, पड़ोसन सोनम रजक की सहेली थी। वह सोनम के घर पर ही शिखा के पति बृजेश मिश्रा और अनिका मिश्रा का अक्सर मिलना होता था।
अनिका की मौत, सोनम रजक की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, शिखा के पति का पड़ोसन की सहेली से अफेयर चल रहा था। शिखा को पता चला कि पति की प्रेमिका अनिका मिश्रा अपनी सहेली सोनम रजक के घर आई हुई है और उसके पति से मिलने वाली है। शिखा सीधे सोनम के घर पहुंची जहं पति की प्रेमिका अनिका को सामने बैठा देख वह आग बबूला हो गई। दोनों के बीच विवाद और जमकर हाथापाई हुई। इसी बीच शिखा की नजर पास में रखे चाकू पर पड़ी तो उसने चाकू उठाया और अनिका की गर्दन और पेट पर चाकू मार दिया। बीच-बचाव कर रही सोनम पर भी शिखा ने चाकू से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। वहीं, अनिका मिश्रा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, सोनम रजक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
हत्या का मामला दर्ज कर महिला की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, वारदात को अंजाम देने के बाद शिखा एक्टिवा से मौके से फरार हो गई। स्थानीय लोगों ने वारदात की जानकारी माढ़ोताल थाना पुलिस (Madhotal Police Station) को दी, जिसके बाद मौके पर माढ़ोताल प्रभारी सहित अन्य पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिखा मिश्रा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर, उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच में पाया गया है कि शक के आधार पर हत्या की गई है। फिलहाल आगामी तफ्तीश जारी है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |