डेहरी जंगल में सक्रिय हुए भूमाफिया वन भूमि को बना रहे हैं निशाना
Land mafia active

देवास जिले के उपवन मंडल बागली के डेहरी जंगल में वन विभाग कि लापरवाही के कारण वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है 30 से 40 की संख्या में बाहरी लोग हथियारों के साथ जंगल में प्रवेश करते है और हरे-भरे पेड़ों को काटने का काम कर राहे है
वन विभाग को चकमा देकर ये लोग जंगल में प्रवेश कर जाते हैं इतने महिला पुरुषों को जंगल से खदेड़ना वन कर्मियों के लिए चुनौती साबित हो रहा है  हालांकि वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार वन विभाग में स्टाफ की कमी होने की बात कह रहे हैं,, जिसके कारण वनकर्मी इन लोगों का सामना नहीं कर पाते हैं,,, इसी  को लेकर वन विभाग के बागली एसडीओ अमित सोलंकी ने स्थानीय लोगों की बैठक ली जिसमे कहा की जंगल आप लोगों का भी है हमारे साथ-साथ आपको भी इसकी सुरक्षा करना चाहिए अगर आप लोगों को अवैध कटाई की जानकारी लगती है तो आप तत्काल हमें सूचित करें और वन विभाग के स्टाफ का सहयोग करें

Dakhal News 14 June 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.