Dakhal News
21 November 2024इंदौर में मंगलवार सुबह एक युवक ने ट्रैफिक एसआई को बीच चौराहे पर पीट दिया। कॉलर पकड़कर घसीटा और वर्दी भी फाड़ दी। यहां मौजूद एक राहगीर ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। घटना नगर निगम चौराहे पर सुबह करीब 11.30 बजे की है। एमजी रोड पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है।
एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया, आज सुबह नगर निगम चौराहे पर एसआई नाथूराम दौहरे (62) ट्रैफिक संभाल रहे थे। उनके साथ दो आरक्षक आशीष और अतुल भी तैनात थे। ई-रिक्शा चालक रवि कश्यप एक युवक से विवाद करने लगा। युवकों को झगड़ते देख चौराहे पर जाम लगने लगा। एसआई दौहरे युवकों को शांत कराने पहुंचे।
रवि नशे में था। उसने एसआई की वर्दी की कॉलर पकड़ ली। दूसरा युवक एसआई को बचाने लगा। लेकिन रवि ने एसआई को नहीं छोड़ा। उसने एसआई को जमीन पर पटक दिया। झूमाझटकी में एसआई का मोबाइल और वॉकी-टॉकी गिर गया। वर्दी फट गई और बटन भी टूट गए।
दो आरक्षक एसआई को बचा नहीं पाए
जब ई-रिक्शा चालक रवि एसआई की कॉलर पकड़कर घसीट रहा था, तब दोनों आरक्षक अतुल और आशीष ने बीच-बचाव किया, लेकिन एसआई को छुड़ा नहीं पाए। रवि ने एसआई को जमीन पर पटक दिया। दूसरा युवक रवि को एसआई से दूर ले गया। वहां मौजूद राहगीर पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाते रहे। इसके बाद एसआई ने एमजी रोड थाने में रवि के खिलाफ शिकायत की। एसआई दौहरे इसी साल रिटायर्ड होने वाले हैं।
आदतन बदमाश है आरोपी रवि
पुलिस के मुताबिक, रवि पहले भी कुछ कई मामलों में शामिल रहा है। भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए रवि पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। जनता के साथ पुलिसकर्मियों की सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।
Dakhal News
10 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|