
Dakhal News

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर कोरसर में ध्वजारोहण किया गया, जहां बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह के बाद, विद्यालय के प्राचार्य श्रीकांत तिवारी ने सरपंच स्वाति सचिन सिंह चंदेल को विद्यालय की समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा।
इस मांग पत्र में विद्यालय के लिए पुस्तकालय, चबूतरा, कंप्यूटर, खेल सामग्री और फोटोकॉपी मशीन की आवश्यकता जताई गई। सरपंच ने शीघ्र समाधान का वादा करते हुए चबूतरा और पुस्तकालय के निर्माण का आश्वासन दिया और अन्य मुद्दों पर विचार करने की बात कही। कार्यक्रम में खंड कारवाह गीता तिवारी, संयोजक योगेश जायसवाल, शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |