
Dakhal News

यह वायरल वीडियो मुख्यमंत्री धामी के क्षेत्र का है
वीडियो में ट्यूब के सहारे नदी पार कर रहे ग्रामीण,विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खुद के गृह क्षेत्र चंपावत में कोई भी विकास नहीं हुआ सोशल मीडिया पर चंपावत जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ़ दिख रहा है की पुल न होने की वजह से टायर के ट्यूब के सहारे ग्रामीण नदी पार करने को मजबूर हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह क्षेत्र चंपावत के टनकपुर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग यही बोल रहे हैं की मुख्यमंत्री सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं काम कुछ नहीं करते हैं वायरल वीडियो पर स्थानीय निवासी हेमराज ने कहा की हमें हर साल बरसात के महीनों में 3 माह तक इसी प्रकार जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है हमारी तरफ से शासन-प्रशासन से इस नदी पर पुल बनाने की मांग की गई है लेकिन हमारी कोई सुनता ही नहीं है। वही इस मामले पर प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने संज्ञान लेते हुए टनकपुर पूर्णागिरि तहसील के उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया है की इस प्रकार नदी पार करने पर रोक लगाई जाए साथ ही जिलाधिकारी वर्मा ने संबंधित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी संबंधित प्रोजेक्ट की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है जिलाधिकारी ने एक समिति का गठन किया है जो स्थलीय निरीक्षण कर वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करते हुए जांच रिपोर्ट 3 दिन के अंदर सौंपेगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |