Dakhal News
21 November 2024वन विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जंगल में घूम रहे पांच वर्षीय मादा तेंदुए का शव मिलने से आस पास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मादा तेंदुए की मौत की जानकारी वन विभाग को दी गई मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया कटनी जिले में तेंदुए की रहस्यमय तरीके से हुई मौत के विषय में जानकारी देते हुए वन मंडल अधिकारी जी के चतुर्वेदी ने कहा की मादा तेंदुए का शव पड़े होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है डॉग स्कॉड की मदद से भी घटनास्थल की जांच कराई गई है तेंदुए की मौत कैसे और किन कारणों से हुई इस बात का अभी पता नहीं लगाया जा सका है क्योंकि तेंदुए के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं है जिससे मौत के कारणों की गुत्थी और अधिक उलझ गई है उन्होने कहा कि जब तक पीएम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक वास्तविक कारणों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।
Dakhal News
8 July 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|