स्वच्छता अभियान की खुली पोल
singroli, Swachhata Abhiyan ,exposed

सरई नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं....बिना बारिश के ही सड़कों पर कीचड़ और नालियों का गंदा पानी बहता दिखाई दे रहा है....जगह-जगह जलभराव और गंदगी से लोग परेशान हैं...स्थानीय लोगों का कहना है.... कि अब सर्दी के मौसम में कीचड़ में चलना उनकी मजबूरी बन गई है...बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है...नगर परिषद की लापरवाही से जनता में भारी आक्रोश है...


   लाखों रुपये खर्च कर की जा रही सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई है...  सरई बाजार के रेलवे तिराहे के आसपास नालियां गंदगी से पूरी तरह भरी हुई हैं...बाजार से लेकर घरों तक गंदा पानी फैल हुआ  है...नियमित सफाई न होने के कारण नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है...इस गंदगी  से सभी को बहुत परेशानी का सामने करना पड़ रहा है.... वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद व उपाध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि लगभग 99.56 लाख की लागत से नाली निर्माण प्रस्तावित है.... लेकिन वर्षों से टेंडर नहीं हो रहा...उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों पर कार्य में लापरवाही और पक्षपात के आरोप लगाए.... प्रेम सिंह भाटी और नगर अध्यक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए.... कहा कि राजनीतिक रंजिश के चलते वार्ड में विकास कार्य ठप पड़े हैं....

 
 
Dakhal News 28 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.