मंदसौर जिले में बारिश के लिए टोटके

लोगों ने पहले गधों को खेत में हंकवाया

 इस टोटके के बाद झमाझम बारिश हुई लोगों ने खिलाया गधों को गुलाब जामुन,क्या आपने कभी गधों को गुलाब जामुन खाते देखा हैं  नहीं न तो चलिए आपको बताते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बारे में जिसमें  लोग गधों को ख़ुशी-ख़ुशी गुलाब जामुन खिला रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो मंदसौर का है बताया जा रहा है की यहाँ पर लंबे समय से बारिश नहीं हुई थी और बारिश नहीं होने के कारण किसानों की फसल बर्बाद होने की कगार पर थी इसी समस्या को देखते हुए मंदसौर वार्ड क्रमांक 26 की पार्षद के पति शैलेंद्र गिरी गोस्वामी ने मुक्तिधाम में काल भैरव के समक्ष तांत्रिक क्रिया करते हुए गधे पर बैठकर भगवान से अच्‍छी बारिश की कामना की थी भगवान ने उनकी सुन ली और पूजा के 1 दिन बाद ही पूरे शहर में झमाझम बारिश हुई बस फिर क्या था  शैलेंद्र इतने खुश हो गए की उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर गेट पर तांत्रिक क्रिया के तहत गधों को गुलाब जामुन खिलाए। 

Dakhal News 21 August 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.