
Dakhal News

कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा
मोहर्रम का त्योहार शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में शांति मीटिंग का आयोजन किया गया इस दौरान बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ताजिया निकालने में प्रशासन किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने देगा लेकिन कानून से खिलवाड़ करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। काशीपुर कोतवाली में नगर के गणमान्य व्यक्तियों के बीच मोहर्रम पर्व को लेकर शांति मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह सीओ वंदना वर्मा तहसीलदार युसूफ अली और नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त मौजूद रहे इस दौरान मीटिंग में चर्चा करते हुए ईदगाह कमेटी के सदर हसीन खान ने कहा कि पहले की भांति इस बार भी नगर की सफाई व्यवस्था बिजली के तारों को ऊंचा कराया जाए साथ ही पानी की व्यवस्था जगह-जगह सड़कों में गड्ढों को भरवाया जाए इस दौरान एसपी अभय सिंह ने कहा कि काशीपुर कौमी एकता का गुलदस्ता है जिस तरीके से हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक काशीपुर हमेशा रहा है इसी प्रकार इस बार भी त्यौहार को बहुत शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा आपके साथ है व्यवस्था खराब करने वाले व्यक्तियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा सफाई व्यवस्था और तारों को ऊंचा करा दिया जाएगा ताकि ताजिए के लिए बाधा ना उत्पन्न हो।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |