Dakhal News
21 November 2024सत्येंद्र ने तैरकर पार किया इंग्लिश चैनल
एंकरकौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों यह लाइन बिल्कुल फिट बैठती है मध्यप्रदेश के भिंड शहर से आने वाले दिव्यांग तैराक सतेंद्र सिंह पर जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर यह साबित कर दिया है की इंसान चाहे तो वह जीवन में कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है.दिव्यांग सत्येंद्र सिंह ने लंदन से फ्रांस और फ्रांस से लंदन तक 72 किमी की मैराथन तैराकी सफलतापूर्वक पूरी की सतेंद्र ने इस रिले तैराकी में छह दिव्यांग तैराकों के दल का नेतृत्व किया. समुद्र में कई चैनलों को तैराकों ने पार किया है, जिनमें यह इंग्लिश चैनल दुनिया में सबसे मुश्किल माना जाता है यहां पता नहीं होता है कि कब मौसम बदल जाए आपको बता दें सतेंद्र का जन्म मध्यप्रदेश के भिंड शहर में एक सामान्य परिवार में हुआ था उनके शरीर का निचला हिस्सा बचपन से ही काम नहीं करता है.बाबजूद इसके सतेंद्र ने हार नहीं मानी और तैराकी का प्रशिक्षण प्रारंभ किया पैरा तैराकी में सतेंद्र अब तक 28 राष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं. जबकि चार अंतरराष्ट्रीय पदक भी हासिल किए हैं इन्हीं सब कार्यों के लिए सत्येंद्र को तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार मिला था. उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने यह सम्मान दिया था.यह सम्मान हासिल करने वाले वे देश के पहले दिव्यांग तैराक बने थे
Dakhal News
20 July 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|