
Dakhal News

4 बीघे में खेती करने को मजबूर किसान
15 साल में जनता अपने प्रदेश की तीन सरकारों देख लेती है लेकिन दबंगों के कब्जे से परेशान किसान संग्राम सिंह यादव अपनी 14 बीघा जमीन का मुंह नहीं देख पाते संग्राम सिंह अपनी जमीन छुड़वाने के लिए 7 बार कलेक्टर और 17 बार सीएम हेल्पलाइन नंबर पर गुहार लगा चुके हैं लेकिन कहीं सुनवाई न होने से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है अशोकनगर जिले में रहने वाले किसान संग्राम सिंह यादव के पास 18 बीघा जमीन है लेकिन पिछले 15 सालों से दबंगों के कब्जे से परेशान होने के कारण 18 बीघा में से 4 बीघा जमीन पर ही खेती करने को मजबूर हैं बाकी 14 बीघा पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है.. इस दौरान संग्राम सिंह 7 बार कलेक्टर और 17 बार सीएम हेल्पलाइन में पूरे मामले की शिकायत कर चुके हैं लेकिन हेल्पलाइन नंबर पर कितनी सुनवाई होती है.. इसकी पोल तो अब खुली है कि व्यवस्थाएं चाहे जितनी आ जाए अगर प्रशासन लापरवाह और मक्कार है तो हालात को दयनीय बना देता है आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ने से संग्राम सिंह ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग कर डाली।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |