
Dakhal News

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के सामने रोटरी पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर शनिवार शाम किसी अज्ञात शख्स ने जूते रख दिए. प्रतिमा के दोनों कंधों पर जूते रखे गए थे. जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने जमकर नारेबाजी की.
इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को दूध से नहलाया. इसके अलावा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. आपको बता दें कि प्रतिमा के पास कमिश्नर ऑफिस, कंट्रोल रूम और राजभवन होने की वजह से यहां पुलिस का लगातार मूवमेंट रहता है, लेकिन इसके बावजूद प्रतिमा के साथ शरारत की गई.
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा किया. पुलिस के मुताबिक, आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा जाएगा. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूते रखने के मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |