
Dakhal News

पुलिस ने यूट्यूबर सौरभ जोशी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सौरभ को धमकी भरा पत्र भेजा था, जिसमें खुद को 'लॉरेंस बिश्नोई गैंग' का सदस्य बताते हुए पैसे की मांग की गई थी।
हल्द्वानी के यूट्यूबर सौरभ जोशी को एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को 'लॉरेंस बिश्नोई गैंग' का सदस्य बताया और उन्हें 2 करोड़ रुपये देने की धमकी दी। पत्र में यह भी लिखा था कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो सौरभ और उनके परिवार के किसी सदस्य को जान से मार दिया जाएगा।
सौरभ ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम अरुण कुमार है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अरुण कुमार पहले मोहाली जिले के जिरकपुर स्थित होटल रेडिसन में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। शॉर्टकट तरीके से अधिक पैसे कमाने की आदत के कारण वह नशे के कारोबार में लिप्त था, जिसके चलते उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद आरोपी ने यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देकर रंगदारी मांगने की योजना बनाई।
पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से और जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |