
Dakhal News

अधिकारियों की लापरवाही से सड़ा चावल,किसानों की मेहनत में फिरा पानी, बेपरवाह सिस्टम
ये खबर भोपाल में नागरिक आपूर्ति निगम और खाद्य विभाग में उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों को जगाने के लिए हैं छतरपुर के हरपालपुर रेलवे ट्रैक पर पीडीएस का चावल बारिश मे भीगने से खराब हो गया ये वो चावल है जिसे गरीबों में बाटा जाना था लेकिन अव्यवस्था और लारवाही से करीब 1500 बोरी चावल बारिश की भेंट चढ़ गया छतरपुर में मंडला की राईस मिल से पीएम अन्न योजना के तहत 2600 टन चावल की बोरियां आई थी लेकिन लापरवाही के चलते बारिश के मौसम मे इन्हे खुले मे रख दिया गया था बारिश की वजह से लगभग 1500 बोरी चावल से सड़न की बदबू आ रही थी चावल में फफूंद भी लग गई थी जिसकी जांच की गई भोपाल में नागरिक आपूर्ति निगम में बैठे अधिकारी कमरों से बाहर निकलकर जमीनी हकीकत देखें व्यवस्था की कमी के चलते किसानों की मेहनत में पानी फेरा जा रहा है1500 बोरी चावल उगाने में किसान ने खून पसीना बहाया होगा और इस तरह चावल का खराब होना कहीं न कहीं अब सिस्टम पर सवालिया निशान खड़ा करता है क्या AC कमरे में मीटिंग करने मात्र से व्यवस्था हो जाएगी या फिर जमीन पर आकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना होगा वहीं नागरिक आपूर्ति निगम की प्रभारी का कहना है कि लापरवाही से खराब हुये चावल की वसूली ठेकेदार से की जायेगी वही खाद्य अधिकारी ने जांच के बाद पुष्टि की है की चावल से बंदबू आ रही और चावल खराब हो चुका है इस चावल का वितरण नहीं किया जा सकता है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |