
Dakhal News

सूअर पालन स्थलों को एपिसेंटर जोन घोषित किया गया
कटनी में सूअर में अफ्रीकन स्वाइन फीवर रोग की पुष्टि हुई है जिसको देखते हुए कटनी जिला प्रशासन ने सूअर पालन स्थलों को एपिसेंटर जोन घोषित कर दिया है एक किलोमीटर इंफेक्टेड जोन घोषित किया गया है बीमार पशुओं के सैंपल लेकर भोपाल की हाई सिक्योरिटी लैब में सैंपल भेजे गए थे जिसमे 10 जानवरो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
सुअरो में अफ्रीकन स्वाइन फीवर रोग की पुष्टि होने के बाद अब कटनी जिला प्रशासन ने सूकर पालन स्थलों को उद भेद एपिसेंटर जोन घोषित कर दिया है अब तक इस बीमारी से 85 से ज्यादा सूअरों की मौत हो चुकी है इस बीमारी का कोई इलाज भी नहीं है वहीं जिला प्रशासन , पशुपालन विभाग डोर टू डोर जाकर सूअरों की संख्या काउंट कर रहा है 30 दिनों के अंदर सूअर के परिवहन संबंधी डाटा इक्ट्ठे किए जा रहे है इंफेक्टेड जोन में सूअर मालिको और उनके संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है सूअर के मांस को खरीदने बेचने को प्रति प्रतिबंधित कर दिया गया है कटनी के 2 वार्डो को इन्फेक्शन जोन घोषित किया गया है वही मारे गए सूकर की उसके वजन के हिसाब से सूअर मालिक को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
रिपोर्ट:सुमित पांडेय
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |