Dakhal News
उज्जैन। सोमवार को भोपाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था। जावद से बस में अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ गई एक सहायिका सुशला बैरागी़ लौटते वक्त उज्जैन रुकी और सभी के साथ महाकाल मंदिर में दर्शन करने गई। उसके बाद वह लापता हो गई।
सुशील के साथ आई कार्यकर्ता रंजना पत्नी गोपाल धाकड़ ने बताया कि महाकाल मंदिर के आसपास तलाश करने के बाद उन्होंने मंगलवार को महाकाल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। अब सुशीला के साथ की 6 महिलाएं उज्जैन रूकी हैं। बाकी बस से जावद रवाना हो गईं। रंजना ने आरोप लगाया कि महाकाल थाना पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला पार्किंग के समीप थी और लोगों से कह रही थी कि उसे जावद बस में बैठा दो। जब किसी ने मदद नहीं की तो वह चली गई। रंजना ने पुलिस को बताया कि सुशीला अपने पति की मौत के बाद से माता-पिता के पास रह रही थी। काफी गरीब है। उसे न तो दस्तखत करना आता है और न ही मोबाइल फोन चलाना।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |