Dakhal News
19 January 2025मऊगंज: मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में एक और डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती को ठगों ने इंस्टाग्राम के जरिए अपना शिकार बनाया और उससे 46 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।
घटना ग्राम सोनवर्षा की रहने वाली युवती निशा विश्वकर्मा के साथ हुई। निशा के अनुसार, एक युवक ने इंस्टाग्राम पर संपर्क किया और खुद को अनाथ बताते हुए उसे अपनी बहन बना लिया। इसके बाद उसने मदद के बहाने निशा के माता-पिता के आधार कार्ड ले लिए और पार्सल भेजने की बात कहकर युवती को धमकाना शुरू किया।
युवक ने निशा को यह कहकर डराया कि यदि पार्सल फंस गया तो उसका परिवार जेल जा सकता है। इसके बाद, पहले उसने ऑनलाइन स्कैनर के जरिए 15,100 रुपये की रकम ली, फिर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देते हुए और 15 हजार रुपये और ऐंठ लिए। अंत में, युवक ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर निशा से 13 हजार रुपये और ठग लिए। इस प्रकार ठगों ने युवती से कुल 46 हजार रुपये की ठगी की।
धमकियों और मानसिक उत्पीड़न के बाद, निशा ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने रीवा डीआईजी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह घटना डिजिटल ठगी के बढ़ते मामलों की गंभीरता को दर्शाती है, जो युवाओं के लिए एक बड़ा खतरा बन सकती है। पुलिस ने लोगों से ऐसे ठगों से सतर्क रहने की अपील की है और इस तरह के मामलों में त्वरित शिकायत दर्ज करने की सलाह दी है।
Dakhal News
19 January 2025
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|