 
									Dakhal News
 30 October 2025
									30 October 2025
									एक पुलिस अफसर का ताबदाला होने से ग्रामीण दुखी हो गए हैं और उन्होंने एसपी से गुहार लगाईं है कि इस पुलिस अफसर का तबादला मत कीजिये ये मामला देवास का है.
देवास पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने देवास जिले के चार थाना क्षेत्र के थाना प्रभारीओ के प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत तबादले किए हैं जिसके तहत कांटाफोड़ थाना प्रभारी हिना डाबर को भी काटाफोड से अन्यत्र थाना क्षेत्र में पदस्थ कर दिया गया है हिना डाबर के स्थानांतरण को लेकर कांटाफोड़ नगरवासियों में नाराजगी जताई जा रही है नगर वासियों का कहना है कि वर्तमान में थाने पर संख्या कम होने के बावजूद भी थाना प्रभारी के कार्य करने की शैली सर्वोच्च एवं उचित है उन्होंने कम समय में कई बड़े कठोर कार्यों को अंजाम दिया है. ऐसे में हिना डाबर के स्थानांतरण को रोकने के लिए आमजन को पुलिस प्रशासन को ज्ञापन देना पड़ा
 
							
							
							
							Dakhal News
 20 October 2024
								20 October 2024
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |