Dakhal News
21 November 2024पार्किंग की व्यवस्थाओं का लिया जाएजा
पुराने भोपाल का पैदल भ्रमण करने निकले कलेक्टर आशीष सिंह ने जगह-जगह सड़क की व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान सड़क पर खड़े अवैध वाहनों को पार्किंग में खड़े करने के निर्देश दिए और अव्यवस्थाओं को जल्द से जल्द व्यवस्थित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने नगर निगम के साथ पुराने भोपाल की सड़कों पर पैदल भ्रमण किया इस दौरान कलेक्टर ने सड़क पर खड़े वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था को ठीक करने के लिए जिला प्रशासन के स्तर पर ट्रैफिक सेल बनाने के निर्देश दिए कलेक्टर ने रोड पर होने वाली पार्किंग को सख्ती से रोकने और चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए इसके साथ ही रोड के किनारे कंडम गाड़ियों को हटाने के लिए भी अभियान चलाए जाने की बात कही वहीं यातायात को सुचारू करने के लिए जो दुकानें रोड पर आ गई हैं उनको अंदर करने के निर्देश दिए उन्होने कहा कि रोड पर किसी भी दुकान का सामान नहीं दिखना चाहिए।
Dakhal News
12 July 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|