
Dakhal News

बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया
सिंगरौली में मीजल्स रूबेला अभियान के तहत टीकाकरण किया गया स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने उप स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न स्थानों पर जाकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया वहीं लोगों को अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के लिए अपील की
सिंगरौली जिले के चितरंगी में मिजिल्स रूबेला अभियान के तहत टीके लगाए गए स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया और गर्भवती महिलाओं का बीपी बजन और एचबी की जांच भी कराई गई चितरंगी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर हरिशंकर वैश्य ने निर्देशित किया कि 9 माह से 5 वर्ष के हर बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका लगाया जाए साथ ही हर गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकरण के साथ साथ उनकी जांच की जाए जिसके बाद हर आंगनबाड़ी केंद्रों में एएनएम की टीम भेजकर टीकाकरण कराया गया इस दौरान आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सहायिकाओं ने घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण से होने वाले फायदे के बारे में जागरूक किया और अपील करते हुए कहा कि सभी बच्चे और गर्भवती महिलाएं आंगनवाड़ी केंद्रों में आकर टीकाकरण कराए।
रिपोर्टर- संतोष द्विवेदी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |