Dakhal News
21 November 2024स्कूली बच्चे करते रहे मिठाई मिलने का इंतजार
आष्टा में जहाँ एक ओर स्वतंत्रता दिवस का जश्न पूरी धूमधाम से मनाया गया तो वही दूसरी ओर शासन-प्रशासन की तरफ से कुछ जगहों पर अच्छी व्यवस्था नहीं की गई जिसकी वजह से बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम गांधी चौक पर मनाया गया समस्त स्कूल के छात्र छात्राओ द्वारा नगर में रैली निकाली गई नगर परिषद अध्यक्ष मंजू वैद्य ने गांधी चौक पर ध्वजारोहण किया इसी दौरान नगर परिषद जावर की बड़ी लापरवाही देखने को मिली जिसमें 5000 हजार बच्चों को मिठाई बाटनी थी लेकिन सिर्फ 2000 बच्चों को ही मिठाई मिल पाई जब इस विषय में अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने इसपर पल्ला झड़ते हुए कहा की हमारी तरफ से सारी व्यवस्थाएं की गई थी लेकिन पता नहीं मिठाई कम कैसे पड़ गई लेकिन जावर के नागरिकों ने व कांग्रेस ने शासन-प्रशासन पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि इतने पावन मौके पर भी इन्होंने भ्रष्टाचार करना नहीं छोड़ा वही नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज वैद्य ने मंच से कहा की पुलिस प्रशासन का गांधी चौक पर नहीं आना और गार्ड ऑफ ऑनर में भाग नही लेना ये बड़ा निंदनीय है।
Dakhal News
17 August 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|