
Dakhal News

जिला पंचायत भवन के बाहर हंगामा कांग्रेस के नेताओं ने रोकी मंत्री की गाड़ी कांग्रेस :पुलिस संरक्षण में लोकतंत्र की हत्या
भारी हंगामे और उलटफेर के बीच भोपाल जिला पंचायत के 3 कांग्रेस सदस्यों की क्रास वोटिंग से बीजेपी ने अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है
कांग्रेस से बागी रामकुंवर गुर्जर अध्यक्ष बन गई हैं गुर्जर ने कांग्रेस कैंडिडेट रश्मि भार्गव को एक वोट से हरा दिया है वहीं इस मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेताओं पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया उन्होंने कहा इससे अच्छा है चुनाव कराएं ही नहीं बिना चुनाव के ही जीत घोषित करा दिया करे भोपाल जिला पंचायत में कांग्रेस से बीजेपी आईं रामकुंवर गुर्जर अध्यक्ष बन गई हैं जिसके बाद भाजपा में खुशी की लहर छा गई है वहीं कांग्रेस ने इसको लेकर आपत्ति जताई है चुनाव प्रक्रिया को लेकर कोर्ट में जाने की बात भी कही जा रही है कांग्रेस ने अपने बागी सदस्यों को हटा दिया है चुनाव के बाद बीजेपी-कांग्रेस नेता-कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नारेबाजी हुई इससे पहले करीब 4 घंटे तक हंगामा चलता रहा। ऐनवक्त कांग्रेस की रामकुंवर गुर्जर, बिजिया राजौरिया समेत कुछ सदस्यों ने पाला बदल लिया। मंत्री भूपेंद्र सिंह-विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा और विष्णु खत्री अपनी गाड़ी में सदस्यों को लेकर पहुंचे। इसके बाद कांग्रेस हमलावर हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इसे गुंडागिर्दी बताया तो मंत्रियों ने भी पलटवार किया। नए समीकरण बनने के बाद बीजेपी ने रामकुंवर गुर्जर को अध्यक्ष का कैंडिडेट घोषित किया तो कांग्रेस ने रश्मि भार्गव को मैदान में उतारा था गौरतलब है की दोपहर करीब 12 बजे जब वे कुछ सदस्यों को अपनी गाड़ी में लेकर पहुंचे तो दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी के साथ कई नेता उनकी गाड़ी के सामने आ गए इसी बीच विधायक रामेश्वर शर्मा सदस्यों को लेकर अंदर चले गए इनमें कांग्रेस के नवरंग गुर्जर की पत्नी और जिपं सदस्य रामकुंवर गुर्जर भी थी चुनाव को लेकर दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस जिला पंचायत सदस्यों को धमकाया है बीजेपी पुलिस पैसा प्रशासन के दम पर चुनाव जीता है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |