Dakhal News
रायपुर में धार्मिक आस्था के केंद्र बने हनुमान और गोपीदास मंदिर की बहुमूल्य संपत्ति पर भू-माफिया का कब्जा होने का मामला सामने आया है। रामचन्द्र स्वामी मंदिर ट्रस्ट की 500 करोड़ की संपत्ति पर अवैध नामांतरण और बिक्री के आरोप लगे हैं।
अलकेश जैन ने आरोप लगाया कि एक संगठित गिरोह ने कथित महंत राम आशीष दास के साथ मिलकर मंदिर की जमीनों को अवैध तरीके से बेचा। इसमें राजस्व अधिकारियों की संलिप्तता भी बताई जा रही है। तहसीलदार अजय कुमार चंद्रवंशी पर आरोप है कि उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर यह संपत्ति भू-माफिया को सौंप दी।
इस मामले को लेकर अलकेश जैन ने न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह मामला धार्मिक और कानूनी दृष्टि से गंभीर है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |