Patrakar Priyanshi Chaturvedi
आखिरी दिन खेले गए कुल 26 मुकाबले
सिंगरौली में अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ प्रतियोगिता में पहलवानों के बीच दूसरे व आखिरी दिन कुल 26 मुकाबले हुए कुश्ती शुरू होते ही हजारों की संख्या में भीड़ ने तालियों की गडगड़़ाहट से पहलवानों का हौसला अफजाई किया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर अरुण कुमार परमार मौजूद रहे और प्रतियोगिता में संरक्षक गिरीश द्विवेदी, दंगल के आयोजक सुरेश शर्मा उपस्थित रहे सिंगरौली के राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम में अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ फाइनल मुकाबला हनुमानगढ़ी अयोध्या के बजरंगी दास व हरियाणा के लक्खा पहलवान के बीच हुआ जिसमें अयोध्या के पहलवान को पटखनी देकर हरियाणा के अमित लक्खा पहलवान दंगल के विजेता बने वहीं महिला पहलवानों के बीच हुए फाइनल मुकाबले में बिहार के रोशनी को हराकर बीजपुर की शिवांगी पहलवान विजेता रही पहलवानों की कुश्ती देखने स्टेडियम में जिले के साथ ही पड़ोसी राज्य के हज़ारों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे इस दौरान कई पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसे देख सभी दर्शक झूम उठे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |