
Dakhal News

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया जहां चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने बेटे की बेरहमी से गला दबाकर कथित तौर पर हत्या करने के बाद खुद महिला ने भी आत्महत्या कर ली चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र के वृत्ताधिकारी घनश्याम वर्मा ने बताया कि विनोद की 28 वर्षीय पत्नी रोशनी ने रविवार देर रात अपने करीब पांच साल के बेटे का गला दबाकर उसे फांसी पर लटका दिया और फिर खुद भी अपने घर में छत से लटककर आत्महत्या कर ली उन्होंने बताया कि मामला तब सामने आया जब उसका पति रात करीब आठ बजे बाजार से घर लौटा. उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार, रोशनी और विनोद के बीच बहस हुई जिसके बाद विनोद बाजार चला गया था. वर्मा ने बताया कि जब वह वापस लौटा तो उसने अपनी पत्नी और बेटे को घर के एक कमरे में फंदे से लटका पाया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |