Dakhal News
21 November 2024
अमृत भारत स्टेशन योजना का मिला लाभ
नैनीताल जिले को भी पीएम मोदी की अमृत भारत स्टेशन योजना का लाभ मिला 24 करोड़ की लागत से अब लालकुआं रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदलेगी। साथ ही परियोजना से पर्यटकों और क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित लालकुआं रेलवे स्टेशन को भी पीएम मोदी के अमृत भारत स्टेशन योजना का लाभ मिला। इस परियोजना से लालकुऑं रेलवे स्टेशन पर 24 करोड़ की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्टेशन का शिलान्यास किया। जिसके बाद अब लालकुआं रेलवे स्टेशन को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिली है। शिलान्यास कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में जुड़े कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि भारत के बड़े रेलवे स्टेशनो की तर्ज पर छोटे स्टेशनो का भी विकास हो जिससे जनता को सुविधाओं का लाभ मिल सके। वहीं एडीआरएम राजीव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लालकुआं रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास योजना का शिलान्यास किया है। जिसमे अब लालकुआं स्टेशन को चुनिंदा रेलवे स्टेशनों में शामिल किया गया है। इससे बाहरी प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों को सुविधाओं का लाभ मिलेगा। लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि लालकुऑं जैसे छोटे शहर को प्रधानमंत्री ने 24 करोड़ की धनराशि देकर विकास की जो नींव रखी है। उससे हमारे क्षेत्रवासियों को भी लाभ मिलेगा। साथ ही इस ऐतिहासिक पल के हम सब गवाह बने हैं। ये हमारे लिये सौभाग्य की बात है।
Dakhal News
7 August 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|