Dakhal News
प्रदेश सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई सराहनीय प्रयास कर रही है..इसी क्रम में डेयरी विकास योजना से जहां उद्यमिता को लाभ मिला है....तो वहीं किसानों की आय सुधारने का भी काम किया जा रहा है...इस योजना के तहत दुग्ध सहकारी समितियां बनाई जाती हैं... और दूध उत्पादकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं....प्रदेश सरकार की इस योजना की किसानों ने जमकर तारीफ की है
डेयरी विकास योजना के तहत किए जाने वाले कामों में दूध उत्पादकों को रियायती दर पर पशुआहार मुहैया कराना.....पशुओं के स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण कराना,दुधारू पशु खरीदने के लिए ऋण और अनुदान देना.....दुग्धशालाओं के लिए उपकरण, रसायन, और दूसरे कामों के लिए अनुदान देने के साथ.... दुग्ध समितियों से दूध इकट्ठा करके दुग्धशाला तक पहुंचाने के लिए खर्च में से कुछ हिस्सा अनुदान के तौर पर देना शामिल है
प्रदेश सरकार की डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत डेयरी क्षेत्र में स्वरोज़गार के अवसर पैदा किए जाते हैं.... यह योजना राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा कार्यान्वित की जाती है...वहीं डेयरी विकास योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने जिला या राज्य के डेयरी विभाग से संपर्क कर सकते हैं...प्रदेश सरकार की डेयरी उद्यमिता विकास योजना से जहां रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं वहीं दूसरी ओर किसानों को आर्थिक लाभ भी हो रहा है
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |