
Dakhal News

वार्ड 36 में एंटरलाकिंग पेवर ब्लाक कार्य
सिंगरौली नगर निगम में अब वार्ड लेबल पर विकास कार्य शुरू हो रहे हैं | विधायक रामलल्लू वैश्य ने इन विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन किया | सिंगरौली के वार्ड-36 के पार्षद प्रेम सागर मिश्रा की अध्यक्षता और सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य के मुख्य अतिथित्य और नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय की विशेष उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 36 के लाल बहादुर शास्त्री जयनगर, जुवाड़ी,तेलगवां,मटवई , जैसे विभिन्न स्थानों पर एंटरलाकिंग पेवर कार्य का भूमिपूजन किया गया | उक्त निर्माण कार्य के लिए स्थानीय लोगों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी | भूमि पूजन के दौरान पार्षद वार्ड क्रमांक 38 पार्षद अनील वैश्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |