
Dakhal News

देवास जिले के सतवास मेले के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद में विशेष वर्ग के लोगों ने एक आदिवासी परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट की थी...जिसको लेकर कन्नौद की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौम्या जैन सतवास पहुंचीं और पीड़ित परिवार से मुलाकात की...
कन्नौद एएसपी ने बताया कि घटना को लेकर थाना सतवास में एफआईआर दर्ज की गई है...अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी की तलाश जारी है...वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर, उनके खिलाफ भी अलग से एफआईआर की गई है...गो संवर्धन बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन की कार्रवाई पर्याप्त नहीं है...अभी भी 20-25 आरोपी फरार हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए...उन्होंने बताया कि प्रशासन के आश्वासन के बाद ज्ञापन और नगर बंद की घोषणा 10 दिन के लिए स्थगित की गई है....पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा..
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |