चालक की लापरवाही से ई-रिक्शा शिप्रा नदी में गिरा
E-rickshaw fell into Shipra river due

उज्जैन में मंगलवार को श्रद्धालुओं को लेकर शिप्रा नदी के तट पर पहुंचा ई रिक्शा शिप्रा नदी में जा गिरा, गनीमत ये रही रिक्शा में कोई यात्री नहीं था। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना में बड़ी मुश्किल से ई रिक्शा को नदी से बाहर निकाला जा सका।

महाकाल लोक बनने के बाद शहर में बीते दो वर्ष में 5000 से अधिक ई रिक्शा संचालित हो रहे है। ऐसे में कई बार रिक्शा चालकों के स्टंट करते हुए तो कभी तेज गति से रिक्शा चलाने के वीडियो सामने आते रहते है। मंगलवार को एक ई-रिक्शा चालाक की लापरवाही के कारण शिप्रा नदी में जा गिरा। चालक नितिन जाधव सुबह रामघाट पर श्रद्धालु लेकर पहुंचा यहाँ श्रद्धालुओं को रामघाट पर उतारने के बाद ई रिक्शा घाट पर खड़ा कर दिया। सम्भवतः वो ब्रेक लगाना भूल गया। जिसके चलते रिक्शा शिप्रा नदी में गीर गया। असंतुलित हुए ई रिक्शा को एसडीआरएफ की टीम और अन्य लोगो ने मिलकर बाहर निकाला, हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

Dakhal News 10 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.