Dakhal News
रामनिवास शाह माई की शरण में
अपनी जीत के लिए उम्मीदवार इन दिनों मतदाताओं के साथ मंदिरों के चक्कर भी काट रहे हैं सिंगरौली के भाजपा प्रत्याशी रामनिवास शाह में जीत के लिए बूढ़ी माता से आशीर्वाद लिया। सिंगरौली विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रामनिवास शाह ने आदि शक्ति बूढ़ी माई मंदिर में अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं मां का आशीर्वाद प्राप्त किया माना जाता है कि आदिशक्ति बूढ़ी माई मंदिर में जो भी भक्त अपनी मन्नतें लेकर आता है माता रानी उनकी मन्नतों को पूरी करती है यही वजह रहा की भाजपा प्रत्याशी रामनिवास शाह मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा नगर निगम चुनाव में भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद पति राजेश गुप्ता को भी इस बार रामनिवास शाह के साथ पूजा अर्चना करते देखा गया माना जा रहा है कि जल्द ही राजेश गुप्ता आम आदमी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |