
Dakhal News

सिंगरौली, ढोटी बैढ़न, दिसंबर 2024— सिंगरौली जिले के ढोटी बैढ़न में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन चल रहा है। इस आध्यात्मिक आयोजन का समापन 12 दिसंबर को होगा। इस कथा का आयोजन पार्षद अनिल कुमार वैश्य और भक्तों के सहयोग से किया गया है।
कथा का वाचन भागवताचार्य उपेन्द्राचार्य जी महाराज कर रहे हैं, जो सनातन धर्म की महिमा और महत्व को समझाने के लिए समर्पित हैं। वे इस कथा के माध्यम से वर्तमान समय में सनातन धर्म पर हो रहे हमलों के प्रति सजग करते हुए हिंदुओं को अपने धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होने का संदेश दे रहे हैं।
उपेन्द्राचार्य जी महाराज ने कहा, “आजकल सनातन धर्म पर हमले हो रहे हैं, और ऐसे समय में हमें एकजुट होकर अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए।”
यह आयोजन 11 दिसंबर तक चलेगा और इसके समापन के अवसर पर 12 दिसंबर को भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें भक्तगण प्रसाद ग्रहण करेंगे। यह आयोजन सिंगरौली में धर्म और संस्कृति को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे सभी को भागवत कथा का अनुसरण करने की प्रेरणा मिलेगी।
सभी भक्तों को इस आयोजन में भाग लेने और सनातन धर्म की महिमा का अनुभव करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |