पेट्रोलिंग वाहन अनियंत्रित होकर गुमटी में घुसा, दुकानदार की मौत
छतरपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां हाईवे पर पेट्रोलिंग करने वाला तेज रफ्तार वाहन गुमटी में घुस गया, जिससे गुमटी में बैठे दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई।
तेज रफ्तार वाहन का कहर, दुकानदार की मौत
यह घटना छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा थाने के ऊजरा गांव के हाईवे पर हुई। पेट्रोलिंग वाहन की तेज रफ्तार के कारण वह गुमटी में घुस गया, जिससे गुमटी में बैठे दुकानदार की मौत हो गई। घटना के बाद 100 डायल की मदद से शव को महाराजपुर अस्पताल लाया गया।
परिजनों का आरोप, वाहन चालक था शराब के नशे में
मृतक के परिजनों का आरोप है कि वाहन चालक शराब के नशे में था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपों की सत्यता का पता लगाने का प्रयास कर रही है।