Dakhal News
भोपाल। विद्यार्थी स्कूल से अच्छी यादों के साथ और शिक्षकों से करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा लेकर रवाना हों, इसके लिए स्कूलों में विदाई समारोह आयोजित किए जाते हैं, लेकिन राजधानी के एक सरकारी स्कूल में आयोजित विदाई समारोह में अलग ही नजारा देखने मिला। गुरुवार को इस विदाई समारोह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यार्थियों के साथ डांसर व सिंगर सपना चौधरी के गाने पर जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक, राजधानी भोपाल के बावड़िया कलां स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पिछले दिनों विदाई समारोह आयोजित किया गया था। इसमें फैशन शो भी रखा गया था। इसमें छात्राओं के साथ शिक्षिकाएं भी शामिल हुईं। कार्यक्रम के अंत में जब फिल्मी गाना बजना शुरू हुआ तो छात्र-छात्राएं डांस करने ही लगे। इस दौरान पुरुष और महिला शिक्षक भी अपने आप को नहीं रोक पाए और उन्होंने भी जमकर ठुमके लगाएं।
सोशल मीडिया पर इस विदाई समारोह का वीडियो वायरल हुआ तो अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर आपत्ति जताई। अभिभावकों का कहना है कि वे बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए भेजते हैं, ना कि डांस करने के लिए और हुड़दंग मचाने के लिए। जब शिक्षक ही चलताऊ गानों पर सरेआम ठुमके लगाएंगे तो फिर बच्चों को क्या संस्कार दे पाएंगे। उन्होंने इसकी शिकायत प्राचार्य ब्रजेश सक्सेना से की है। प्राचार्य का कहना है कि उस समारोह में वह उपस्थित नहीं थे। मामले की शिकायत मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
मामला संज्ञान में आने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने वीडियो में डांस करती नजर आईं शिक्षक ममता शर्मा, किरण सक्सेना, सीमा शुक्ला और शिक्षक कप्तान सिंह चौहान को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि वीडियो वायरल होने पर अभिभावकों ने आपत्ति जताई है। शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |