Dakhal News
11 October 2024भोपाल में बदमाशों ने एक युवक को उसी के घर के बाहर से अगवा कर लिया। वे मंगलवार रात करीब 3 घंटे तक बदमाश युवक को अलग-अलग इलाकों में कार से घुमाते रहे। उसके साथ जमकर मारपीट की गई। दोनों ही पक्ष राजगढ़-नरसिंहगढ़ और नजीराबाद में अवैध शराब की तस्करी करते हैं। एक दूसरे के ग्राहक काटने को लेकर दोनों पक्षों में आए दिन विवाद होते हैं।
दूसरी ओर, अगवा करने वाले बदमाश के पिता ने परवलिया में खुद के बेटे के अपहरण की FIR दर्ज कराई थी। दोनों ही पक्ष शराब तस्करी का काम करते हैं।
परवलिया थाना प्रभारी रुपेश दुबे के मुताबिक राजेश मीणा करोंद में रहता है, और वह शराब तस्करी में लिप्त है। जबकि आरोपी पक्ष अंशु गुर्जर भी शराब तस्कर है।
दोनों ही भोपाल की सीमा के आसपास तस्करी का काम करते हैं। इसको लेकर उनके बीच आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। मंगलवार की रात अंशु गुर्जर अपने साथियों के साथ आया और राहुल मीणा को अगवा कर अपने साथ ले गया।सीसीटीवी में कैद हुआ था घटनाक्रम
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी सर्चिंग शुरू कर दी। यह बात पता लगने पर अंशु गुर्जर ने उसे रास्ते में छोड़ दिया और भाग गए। अब राहुल मीणा ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है, इसलिए उसकी लोकेशन नहीं मिल रही थी। करीब 3 घंटे बाद बदमाशों ने युवक को भोपाल की सीमा के बाहर छोड़ दिया था। युवक किसी तरह से अपने घर लौटा। बुधवार की दोपहर को पुलिस ने बयान दर्ज करने फरियादी को थाने बुलाया। जहां उसके बयानों को दर्ज किया जा रहा है।
पिता ने बेटे के अपहरण की FIR कराई
अंशु गुर्जर के पिता ने परवलिया में राहुल मीणा के खिलाफ उसके बेटे के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले की जांच परवलिया पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष के लोगों के पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा, क्योंकि पूरी कहानी ही संदिग्ध मालूम हो रही है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में राहुल मीणा का अपहरण होता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके आधार पर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।
Dakhal News
11 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|