Patrakar Priyanshi Chaturvedi
बसोर समाज ने की गिरफ्तारी की मांग
कथावाचक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। राजस्थान के सीकर में दिए आपत्तिजनक बयान के खिलाफ बसोर समाज सड़क पर उतरा और पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की गिरफ्तारी की मांग की। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा को सुनने लाखों लोग पहुंचते है। कई बार धीरेन्द्र शास्त्री के बयान भी बड़ा विवाद पैदा कर देते है। बसोर समाज का आरोप है कि राजस्थान के सीकर में धीरेन्द्र शास्त्री ने देश दुनिया के सामने बसोर समाज का अपमान किया है। जिससे पूरे बसोर समाज में काफी आक्रोश है छतरपुर में बसोर समाज के सैकड़ो लोगो ने इकठे होकर धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया। तहसीलदार को राष्ट्रपति , राज्यपाल , और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए। धीरेन्द्र शास्त्री की गिरफ़्तारी की मांग की गई। बसोर समाज चेतना समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दलीराम बसोर ने कहा कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री कभी महिलाओं का अपमान करते है। कभी पत्रकारों का तो कभी किसी को नंगा कर देने की बात बोलते है। अब उन्होंने बसोर समाज का अपमान किया है जिसे बिलकुल भी सहन नहीं किया जायेगा। बांस शिल्पकार समाज के संयोजक दलीराम बसोर ने कहा कि अगर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मध्यप्रदेश के साथ ही दिल्ली के जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन और उग्र आंदोलन किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |