
Dakhal News

गोगा नवमी के उपलक्ष्य में मंगलवार को सांची रोड स्थित माता मंदिर से बाबा की छड़ी निशान की शोभायात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा में निकली, जिसमें वाल्मीकि समाज के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा महामाया चौक, सागर तिराहे से होती हुई न्यू बस स्टैंड कृषि उपज मंडी से चोपड़ा हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई।
शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बाबा जाहरवीर गोगा चौहान जी के पुजारी भगत संजय चावरिया, खलीफा नरेंद्र चावला, उस्ताद बाबूलाल गौहर, के साथ बाबा के सेवादार आदि लोहट, मोनू चावरिया, राज चावरिया, विवेक लोहट, रामसिंह गौहर, आदित्य चावला, गोदिया सहित समस्त वाल्मीकि समाजजन उपस्थित थे। चल समारोह प्रमुख आदित्य चावला और आमी भगत मंडल भी शामिल थे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |