
Dakhal News

भोपाल-इंदौर से सीधे मदीना जा सकेंगे हज यात्री
राज्य हज कमेटी के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने मोहर लगा दी है अब हज यात्रियों को मदीना जाने के लिए मुंबई से फ्लाइट पकड़ने की जरुरत नहीं है हज यात्री अब सीधे तौर पर भोपाल और इंदौर से मदीना जा सकें साथ ही यात्रियों को हज का फॉर्म भी मुफ्त में मिलेगा अब भोपाल और इंदौर से हज यात्री सीधे मदीना जा सकेंगे .पहले हज यात्रियों को भोपाल और इंदौर में एम्बार्केशन पॉइंट न होने की वजह से मुंबई से मदीना की प्लाईट पकड़ना पड़ता था वहीं राज्य हज कमेटी अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि इस मुद्दे को हज कमेटी ऑफ इंडिया के माध्यम से केंद्र सरकार के समक्ष उठाया गया था हज कमेटी के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार की मुहर लगने के बाद हज यात्री भोपाल और इंदौर से मदीना जा सकेंगे इसके साथ ही पहले हज के फॉर्म की फीस 300 रुपए थी लेकिन अब हज के फॉर्म मुफ्त में मिलेंगे इस बार हज कोटा बढ़ने का अनुमान भी लगाया जा रहा है हज यात्रियों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि 9-10 फरवरी को घोषित हो सकती है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |