
Dakhal News

सुमित ने किया विज्ञान संकाय में दसवां स्थान प्राप्त
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र ने प्रदेश में विज्ञान संकाय में दसवां स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही स्कूल के अन्य छात्र-छात्राओं ने भी उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल बिलौंजी के छात्र सुमित तिवारी ने विज्ञान संकाय में दसवां स्थान प्राप्त किया है। सुमित ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। साथ ही उन्होंने छात्रों से कहा की वह प्रेशर लेकर पढ़ाई न करें। यदि इस बार असफल हो भी गए तो इससे हताश न हो। अगली बार मेहनत करके अच्छे नंबरों से पास हों। सुमित की इस सफलता से प्रसन्न होकर नगर निगम सिंगरौली में प्रभारी इलेक्ट्रिकल विभाग के एसडीओ प्रवीण गोस्वामी ने उन्हें 5000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया। व अन्य तीन छात्राओं जिन्होंने समान अंक प्राप्त किए हैं। उनको भी ₹3000 दिए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |