मासूम पर चोरी का आरोप,मम्मी-पापा और बहन ने दी जान
मासूम पर चोरी का आरोप,मम्मी-पापा और बहन ने दी जान

 

चोरी के आरोप लगने की वजह से परिवार ने की खुदकुशी ,बच्ची सहित माता-पिता ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी

 

टीकमगढ़ में बेटी समेत दंपती के सुसाइड मामले ने पुलिस, गांव के पूर्व सरपंच और चोरी का आरोप लगाने वाले पड़ोसी  कटघरे में  हैं | पुलिस ने 7 साल के मासूम के खिलाफ चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली | इससे परेशान मासूम के  माता पिता और बहन ने ट्रेन के सामने आकर सुसाइड कर लिया | यह घटना टीकमगढ़ के खरगापुर रेलवे ट्रैक की है | जहां लक्ष्मण नामदेव नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्ची समेत  ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली ट्रैक के पास से गुजर रहे लोगों ने शवों को देखा तो उन्होंने  पुलिस को सूचना दी पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को बरामद कर घटनास्थल की जांच की वही इस नामदेव परिवार में ख़ुदकुशी करने से बचे एकमात्र बच्चे ने बताया की.. उसके माता-पिता उसे भी स्टेशन लेकर गए थे | लेकिन वह ट्रेन आता देख उनसे छूटकर भाग गया | जिससे उसकी जान तो बच गई | पर उसके परिवार की जान चली गई | बच्चे ने बताया कि कुछ दिनों पहले जब वह खेल रहा था तो पड़ोस में रहने वाले रिछारिया परिवार के घर उसकी गेंद चली गई थी | जिसे उठाने के लिए वह उनके घर गया था | लेकिन पड़ोसी ने उसे डांटकर वहां से भगा दिया था और कहा  की यदि तुम दोबारा घर में घुसे तो तुम्हारे ऊपर चोरी का इल्जाम लगाया जाएगा | तब से वह पड़ोसी के घर कभी नहीं गया | लेकिन उसके कुछ दिन बाद पड़ोसी के घर में चोरी हो गई| जिसका पूरा इल्जाम उन्होंने बच्चे के परिवार के ऊपर लगाया और उन्हें जेल भेजने की धमकी भी दी इसी डर की वजह से उसके परिवार ने ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली | इस घटना के बाद चोरी की पूरी वारदात संदेह के घेरे में आ गई है | अब इस मामले में पुलिस, गांव के पूर्व सरपंच और चोरी का आरोप लगाने वाले पड़ोसी  कटघरे में  हैं | मासूम के परिजन कई जगह  गुहार लगा चुके थे  कि सात साल के बच्चे पर लगाया जा रहा आरोप बेबुनियाद है | लेकिन जब ताकतवर लोगों ने उनकी नहीं सुनी तो इस परिवार को खुदकशी करना पडी | 

Dakhal News 22 April 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.