एनटीपीसी ने किया राष्ट्र नायकों को नमन
एनटीपीसी ने किया राष्ट्र नायकों को नमन

बसुराज गोस्वामी ने फहराया तिरंगा ध्वज  

एनटीपीसी सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र नायकों को नमन किया गया एनटीपीसी सिंगरौली के कार्यकारी निदेशक बसुराज गोस्वामी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी इस मौके पर सीआईएसएफ जवानों  ने  मनमोहक परेड की प्रस्तुति की  एनटीपीसी सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन , शक्तिनगर सोनभद्र में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी सिंगरौली के कार्यकारी निदेशक बसुराज गोस्वामी   ने ध्वज फहराया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया जिसमें परिसर स्थित विद्यालय के बच्चे सम्मिलित हुए एवं सभी ने सीआईएसएफ जवानों के साथ कदमताल कर मनमोहक परेड की प्रस्तुति की परियोजना प्रमुख  बसुराज गोस्वामी ने  राष्ट्र को नमन करते हुए देश की आज़ादी में राष्ट्र नायकों के अतुलनीय योगदान से प्रेरणा ग्रहण करते हुए उपस्थित जनों से आग्रह किया कि वे राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते रहें उन्होंने एनटीपीसी कर्मी सहित आम जन को सिंगरौली परियोजना में सार्थक सहयोग एवं समर्पित भाव से ऊर्जा उत्पादन में महती योगदान प्रदान करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया मुख्य अतिथि  गोस्वामी ने  राष्ट्रीय पर्व की महत्ता को रेखांकित किया गया एवं एनटीपीसी की उपलब्धियों से सभी उपस्थित जनों को अवगत कराया बाल भवन, टाइनी टोट्स स्कूल, डॉ अंबेडकर  स्कूल, विवेकानंद स्कूल एव सेंट जोसेफ के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई एवं सीआईएसएफ जवानों द्वारा सुरक्षा संबंधी विभिन्न उत्कृष्ट प्रदर्शन से उपस्थित जनों का दिल जीत लिया   इस अवसर पर परियोजना में कार्यरत कर्मठ कर्मचारियों, सीआईएसएफ कर्मी,सहयोगी जनों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के कर-कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया

Dakhal News 28 January 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.