
Dakhal News

घटना CCTV कैमरे में हुई कैद
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी घटना सामने आई है, जिसे देखकर हम सभी को अपने बच्चियों के प्रति सावधान और सतर्क होने की जरूरत है। दरअसल, यहां पर घर के बाहर खेल रही किशोरियों को एक्टिवा सवार युवक ने बच्चियों को निशाना बनाया। चीखने पर बदमाश वहां से भाग गया। वहीं, बदमाश की करतूत का सीसीटीवी वीडियो सामने आया हैं।
दरअसल, मामला ग्वालियर के गोला मंदिर स्थित महावीर कॉलोनी की t&d रेजीडेंसी का है, जब शुक्रवार की रात दो किशोर बच्चियां बैडमिंटन खेल रही थी। तभी गलत इरादों के साथ मल्टी की पार्किंग एरिया मुंह पर कपड़ा बांधकर एक्टिवा सवार बदमाश पहुंचा और मौका देख एक किशोरी बच्ची को पकड़ने की की कोशिश। जिसके बाद बच्चियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। जिससे बदमाश डरकर मौके से फरार हो गया।
जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं, बच्चियों ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजन ने सीसीटीवी फुटेज के साथ पुलिस थाना पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। फिलहाल, पुलिस द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक्टिवा गाड़ी की पहचान की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट- सपना भाटी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |