भगवा झंडे हटाकर कचरा गाड़ी में ढोने को लेकर हिन्दू संगठनों ने किया चक्काजाम
jabalpur, Hindu organizations, garbage cart

जबलपुर। शहर में हिंदू नववर्ष और चैत्र प्रतिपदा पर सड़कों पर लगे भगवा झंड़ों को जिला प्रशासन और नगर निगम अमले दावारा हटाकर कचरा गाड़ी में ढोने को लेकर शनिवार को हिन्दू संगठन नाराज हो गए और जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम कर दिया और निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करने की मांग पर अड़ गए। पांच घंटे बाद कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और उनकी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

 

दरअसल, शहर में नवरात्रि और गुड़ी पड़वा, हिन्दू नववर्ष को लेकर हिन्दू संगठनों द्वारा भगवा झंडे लगाए गए थे। नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत शहर से बैनर-पोस्टर और झंडे हटाने का काम रोज किया जा रहा है। इसी दौरान शनिवार को हिन्दू संगठनों द्वारा लगाए गए भगवा झंडे भी हटा दिए गए और उन्हें कचरा गाड़ी के जरिए भेज दिया गया। इसकी जानकारी लगते ही हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और झंडे हटाने का विरोध शुरू कर दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और दूसरे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बड़ा फुहारा पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारी नगर निगम आयुक्त और कलेक्टर से माफी मंगवाने की जिद पर अड़ गए।

 

प्रदर्शन पर बैठे आक्रोशित हिंदू संगठन के कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। उनकी वजह से फुहारा इलाके में जाम लग गया। उन्हें मनाने के लिए मौके पर एसडीएम भी पहुंचे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उन्हें लौटा दिया। हिंदू संगठन से जुड़े सचिन नायर ने बताया कि यह भगवा ध्वज का अपमान है। झंडे को उतार कर इस तरह कचरा गाड़ी में डालने से भावनाएं आहत हुई हैं। दूसरे धर्मों के आयोजन से जुड़े झंडे आदि हटाने में प्रशासन के हाथ-पांव क्यों फूल जाते हैं? ऐसे अधिकारियों को हटाया जाए।

 

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी और मौके पर बातचीत करने पहुंचे एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया को वापस लौटा दिया। आक्रोशित हिंदू संगठनों की मांग थी कि जब तक मौके पर निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ और कलेक्टर इलैयाराजा आकर माफी नहीं मांग लेते, प्रदर्शन जारी रहेगा। मौके पर पूर्व महापौर प्रभात साहू, सदानंद गोडबोले सहित दूसरे बीजेपी नेता भी पहुंच गए। जबलपुर सांसद राकेश सिंह भी वहां पहुंच गए। इसके बाद दोपहर दो बजे के करीब कलेक्टर इलैयाराजा टी और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी। इसके बाद हिन्दू संगठनों ने कलेक्टर को नगर निगम की अभद्रता को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

Dakhal News 2 April 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.